Bigg Boss 18 के winner Karanveer के साथ हमारा exclusive interview हुआ जिसमे उन्होंने अपनी Bigg Boss की journey और वहां से सीखे हुए life lessons के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि जब वह Bigg Boss के घर से बहार आये तब fans का प्यार देख कर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि जब Bigg boss का result और उनका song दोनों साथ में release हुआ तो लोग खुद ही confuse हो गए की वह Karanveer को किस चीज क लिए congratulate करें और उनको एक साथ इतनी खुशियां और प्यार मिल रहा है कि वह उनके लिए overload हो गया है. Karanveer ने बताया कि उनको यह सब digest करने में थोड़ा time लगेगा.