Bigg Boss का Upcoming Season BB18 कोई आम सीजन नहीं होने वाला..इस बार बिगबॉस में टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट होगा यानि की इस बार के शो में कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी हाजिरी लगाएंगे... इसके लिए मनीषा रानी, मुनव्वर फारुकी जैसे कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है..हाल ही में खबर आई थी कि टीवी की 'नागिन' यानी कि निया शर्मा, बिग बॉस 18 के लिए कन्फर्म हो चुकी हैं. शो के Host Salman Khan खुद Show के Promo में Show से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए सुनाई दिए, जिससे ये बात साफ हो गई है कि Bigg Boss Season 18 में Salman Bhaijaan ही लेंगे इस season से जुड़े contestent की Class.