'Bado Badi' गाना हुआ Youtube से Remove, Singer Chahat Fateh Ali Khan को लगा बड़ा झटका, Bado Badi गाना Youtube पर काफी Hit हुआ था और उसे 28 Million Views भी मिले थे लेकिन अब Youtube Strike की वजह से Delete कर दिया गया है, Reports के मुताबिक ये गाना 1973 में आई Noorjahan की फिल्म 'Banarasi Thug' के गाने जैसे है, इसी वजह से Youtube ने Copyright Strike लगाते हुए इस गाने को Platform से Delete कर दिया है, Chahat Fateh Ali Khan का ये गाना काफी Troll भी हुआ था, लोगों का कहना है कि इसका कोई मतलब समझ नहीं आया, लोग इस Singer का काफी मजाक बनाते हैं और अब इस Singer के काफी अजीबोगरीब गाने Viral हुए है