Bhuvan Bam एक famous YouTuber हैं जिनका channel BB Ki Vines के नाम से जाना जाता है. Bhuvan ने YouTube के साथ-साथ acting की दुनिया में भी कदम रखा है. उनकी upcoming series Taaza Khabar Season 2 जल्द ही Hotstar पर 27 September को release होगी. इस series में उनके साथ Jaaved Jaaferi भी देखने को मिलेंगे. हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Bhuvan ने content creators के आजकल acting industry में ज्यादा involve होने पर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले 5 सालों में industry में revolution और तेजी से बढ़ेगा और creators 500 करोड़ की फिल्म भी deliver करेंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अब Bollywood और content creators के बीच बहुत ही thin line बची है और कोई भी किसी platform का मोहताज नहीं है.