Jaaved Jaaferi Bollywood के मशहूर Actor, जिन्होंने Total Dhamaal, Loot जैसी कई फिल्में की हैं.Jaaved को अक्सर हम Funny Roles में ही देखते आए हैं. वो Takeshi's Castle और Boogie Woogie जैसे shows का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब वो हमें Bhuvan Bam के साथ Taaza Khabar Season 2 में नजर आएंगे, जो जल्द ही Hotstar पर 27 September को release होगी. हाल ही में हमारे साथ हुए एक Interview में Jaaved ने अपने Comedy Roles से लेकर Villain के Role निभाने तक की Journey पर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस Series में उनका Character कैसा होगा और वो Bhuvan को Series में कितना परेशान करने वाले हैं.