Bhool Bhulaiyaa 3 हमें new year का gift देते हुए 27 दिसंबर को Netflix पर रिलीज होने जा रही है. ये अपनी horror-comedy फ्रेंचाइजी की तीसरा part है, जो एक बार फिर से public को हंसाने और डराने का perfect combination रखती है. इस फ़िल्म की story में भूतिया हवेली, entertaining ट्विस्ट और शानदार dialogues शामिल हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं. Kartik Aaryan ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ से role को बखूबी से निभाया है, और अन्य actors ने भी इसमें बेहतरीन acting की है. शानदार direction और music के साथ, Bhool Bhulaiyaa 3 आपके entertainment का पूरा ख्याल रखती है.