1 नवंबर को Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 थिएटर में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again में Ajay Devgn, Kartik Aryan, Madhuri Dixit, Kareena Kapoor जैसे और भी बड़े स्टार्स एहम भूमिका में हैं. Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again दोनों ही मूवीज ने पहले ही दिन काफी अच्छा collection किया. अब ये बात सामने आ रही है कि दोनों ही मूवीज online लीक हो चुकी हैं. Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 थिएटर ,में रिलीज होने के कुछ देर बाद ही online sites पर लीक हो चुकी है.