&tv एक नया शो Bheema शुरू करने जा रहा है, जो एक छोटी से लड़की की बड़ी कहानी है जिसमें भीमा की अंहकार से अधिकार की Journey दिखाई गई है. शो में भीमा का रोल Tejaswini Singh ने निभाया है जिसके सामने Family और Financial Problems हैं लेकिन छोटी उम्र में भी वो ऐसा कुछ करती हैं कि सभी दांग रह जाते हैं.. शो में Tejaswini के साथ साथ Smita Sable, Amit Bhardwaj, Neeta Mohindra के साथ कई और कलाकर भी नजर आने हैं.. शो को Raj Khatri ने बनाया है और ये सोमवार से शुक्रवार &tv पर रात 8:30 बजे Premiere किया जाएगा.