Ritwik Bhowmik, Shreya Chaudhary और director Anand Tiwari यानि के Bandish Bandits Season 2 के कलाकारों से हाल ही में ENT के एक खास Interview में कुछ खास बातें हुई. जिसमें उन्होंने अपनी Series के बारे में बात की. साथ ही अपनी कुछ चीजों को लेकर भी बातचीत की. आपको बता दें की Interview के दौरान Bandish Bandits Season 2 की Star Cast ने अपने First Love और Crush के बारे में बात की. साथ ही अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए. अपने बचपन के कुछ पल भी Share किए. की कैसे उन्हें सबसे पहले प्यार हुआ था.