Music Composer AR Rahman और उनकी wife Saira Bano ने शादी के 29 साल बाद तलाक ले लिया है AR Rahman के फैंस के लिए ये खबर काफी shocking है. इसके बाद AR RAhman की बैंड मेंबर Mohini Dey ने भी अपने पति से तलाक लेने की बात कही. जिसके बाद लोगो ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया की AR Rahman के तलाक की वजह Mohini Dey ही हैं. अब AR RAhman की Ex-wife Saira Bano की वकील ने चुप्पी तोड़ी है. सायरा बानो की वकील Vandana Shah ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि ए.आर रहमान और Saira Bano के तलाक का Mohini Dey के तलाक से कोई लेना-देना नहीं है.