Badshah ने Dehradun में एक Concert के दौरान बड़ाया Honey Singh से दोस्ती का हाथ, एक समय था जब दोनों Rappers एक साथ काम करते थे लेकिन कुछ विवादों की वजह से दोनों अलग हो गए हुए दोनों एक दूसरे को अपना सबसे बड़ा Competitor मानने लगे, सभी गिला शिकवा भूल कर Badshah ने सभी Fans के सामने कहा कि 'वो इन सब विवादों से आगे बढ़ना चाहते हैं, वो कुछ गलतफहमी के कारण दुखी थे लेकिन अब साथ आने के बाद उन्हें यह महसूस होता है कि उन्हें जोड़ने वालो से ज्यादा तोड़ने वाले हैं और इस लड़ाई से सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि दूसरे का भी नुकसान ही होगा'