Raj Shree Productions की नई series 'Bada Naam Karenge' बहुत ही साधारण और खूबसूरत तरीके से बनाई गई है. इस series की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की गलत language का इस्तेमाल नहीं किया गया है ,कहीं भी गालियों का प्रयोग नहीं हुआ है, जिससे यह शो एक साफ और सुलझे तरीके में ही fans को दिखाया गया , 'Bada Naam Karenge' Raj Shree Productions की अब तक की सबसे best series मानी जा रही है, इस series में एक लड़का और लड़की पहली बार एक दूसरे से मिलते हैं, और उनकी मुलाकात से एक नई और interesting कहानी की शुरुआत होती है