इस interview में Logout movie के director Amit Golani बताते हैं एक director के नजरिए से Babil Khan की acting की एक खास बात और एक कमी Amit Golani बताते हैं कि Babil Khan का audition ही उन्हें काफी अच्छा लगा था। वो कहते हैं कि actors के पास craft और skill तो होती ही है लेकिन कुछ अच्छे actors में एक rhythm होती है। इस rhythm की वजह से कोई normal dialogue भी अलग impact देता है. Logout movie की script में कुछ serious scenes में भी Babil की acting इतनी smooth है कि बिना character break करे वो आपको कहीं एक chuckle या हसीं दे देगी।Amit Golani का कहना है कि directors describe कर सकते हैं कि acting कैसे चाहिए मगर उसको execute करना और एक rhythm देना वो बहुत कम लोग कर सकते हैं. वो कहते हैं, 'it's an ingrained thing and I don't think it can be learnt.' इसी वजह से 9 लोगों के बीच में जिन्होंने audition दिया था Babil Khan का audition उनको सबसे अच्छा लगा. उनको Babil की acting “हट के” लगी और बिल्कुल वैसे ही जो वो ढूंढ़ रहे थे। जब बात babil Khan की कमियों की आई, Amit Golani ने सिर्फ एक चीज बोली कि वो बहुत ही जयादा pressure लेते हैं. एक actor को direct करने से ज्यादा उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी सिर्फ ये देखना था कि Babil relaxed रहें और बहुत pressure न लें Amit Golani कहते हैं कि अगर Babil Khan relaxed हैं तो वो आपको best shot देंगे।