अभी हाल ही में Ajay devgn के भांजे Aaman Devgan और Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani ने bollywood movie 'Azaad' में debut किया है. इस movie में आजादी से पहले की story दिखाई गयी है. Movie में Azaad एक घोड़े का नाम होता है और उस घोड़े से Aaman devgan की pure bonding को दिखाया गया है. इस movie की story पुरानी movies से copy की हुई लग रही है साथ ही इसमें lagaan का भी जिक्र किया गया है. इस movie को तीन लोगों ने मिलकर लिखा है पर फिर भी story में कुछ भी नया नहीं है. Movie में Ajay devgn ने भी एक role निभाया है पर वह भी ज्यादा खास नहीं नजर आए. Overall यह Movie, बहुत disappointing है.