Divyendu Sharma जो Mirzapur के ' Munna Bhaiya ' के नाम से जाने जाते हैं अभी उनकी नई Series आ रही है ' Life Hill gayi ' .... हाल ही में हुए Interview में जब उनसे कहा गया कि अपना कोई Awkward Moment Share करें तो इसपर Divyendu ने बताया कि एक बार वो Delhi से Flight ले रहे थे तो उनकी सबसे Front Seat थी जो सबको Face कर रही थी तो उसमें कुछ Fans ने उन्हें पहचाना भी और उनसे मिले भी साथ ही उन्होंने बताया कि उनके Fans चाहते थे कि मैं उन्हें कुछ Perform करके दिखाऊं और फिर मैंने सोचा कि मुझे कुछ Perform करके दिखा देना चाहिए.