हाल ही में Awanish Singh और Mayank Mishra के साथ हमारा exclusive interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपने Career के बारे में काफी बातें बताई. कहा Content creation के लिए Law और Engineering छोड़नी पड़ी. Awanish ने कहा घरवालो के कहने पर करनी पड़ी रही थी Law. उन्होंने यह भी बताया की School में जब Theatre की Class होती थी तब वह वहा acting किया करते थे और फिर मजाक-मजाक में इतना ऊपर पहुंच गए. Mayank ने कहा कि हमारी Family full Dramebaaz है. Mayank ने Govinda का जिक्र भी करते हुए कहा जैसे Govinda ने सारे Character किए हैं एसे ही मेरी Family हैं. और यह चीज उनकी वजह से ही आई हैं.