Jimmy Shergill, Tamannaah Bhatia और Avinash Tiwary की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' इस महीने 29 November को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. हाल ही में Movie की Starcast का ENT के साथ Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी Film के बारे में बताया. Interview में Avinash ने बताया की वो हर Film में Majnu, Sikandar और Chandan जैसे ही नाम क्यों चुनते हैं. Avinash का कहना है की Rahul, Abhishek जैसे Normal नामों से लोग Bore हो गए होंगे. इसलिए वो इस तरह के Unique नाम चुनना पसंद करते हैं. साथ ही Avinash ने यह भी बताया की उनके इस फिल्म के Character “Sikandar” के लिए उन्होंने खुद को कैसे prepare किया था.