Jimmy Shergill, Tamannaah Bhatia और Avinash Tiwary की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' इस महीने रिलीज होने जा रही है. जी हां आपको बता दें की फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' इसी महीने 29 November को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें फिल्म के लीड कलाकार Jimmy Shergill, Tamannaah Bhatia और Avinash Tiwary नजर आ रहे हैं. अब हाल ही में Movie की Starcast का ENT के साथ Interview हुआ. जिसमें उन्होंने अपनी Film के बारे में बताया. साथ ही Avinash ने यह भी बताया की उनका इस फिल्म का Character “Sikandar” के लिए उन्होंने खुद को कैसे तैयार किया था.