Salman Khan की much-awaited film 'Sikandar' का trailer finally release हो चुका है. Film 30 मार्च को release हो रही है film के lead role में तो आपको Salman दिखेंगे पर साथ ही साथ Rashmika Mandanna, Sharman Joshi, Kajal Aggarwal, Suniel Shetty, Sathyaraj जैसे और भी actors दिखेंगे. Trailer में Rashmika Mandanna और Salman की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, लेकिन कुछ fans उनके age gap को लेकर थोड़ा ना पसंद कर रहे हैं. आपको बता दे Salman और Rashmika में total 31 years का gap है. इस बात पर Salman कहते है जब actress को कोई problem नहीं है तो आपको क्या परेशानी है, Salman मजाक मजाक में कहते है जब actress के पापा को भी कोई दिक्कत नहीं है तो शायद आपको भी नहीं होनी चाहिए आपका इस पर क्या कहना है जरूर share करें.