अगर Youtubers की बात हो जिन्होंने आज भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना रखी है तो एक नाम आता है Ashish Chanchlani का जो कि youtube पर funny content और vlog बनाने के लिए जाने जाते हैं. इनके youtube पर 30.4 millions followers हैं. Ashish ने काफी लंबे समय से अपने youtube channel पर कुछ भी post नहीं किया है लेकिन अब वो अपने upcoming project को लेकर फिर से सुरखियों में हैं. उन्होंने अपने instagram पर एक video post किया है जो देखने में काफी interesting और horror से भरा है. इस video में Ashish ने खुद voiceover दिया है जो इसे और भी interesting बनाता है. इसके बाद से ही उनके fans ये अंदाजा लगा रहे हैं कि Ashish कोई film या web series लेकर आने वाले हैं. हालांकि अभी उनकी तरफ से ऐसी कोई official announcment नहीं आई है. तो आपको क्या लगता है comment box में जरूर बताएं.