'Bigg Boss OTT Season 3' में Famous Youtuber Armaan Malik ने Entry ली थी..दिलचस्प बात ये है कि वो अपनी दोनों बीवियों Payal Malik और Kritika Malik के साथ इस Show में Participate किया था..Host Anil Kapoor भी उनकी Love Story सुनकर हैरान रह गए और उनके साथ Game भी खेला, जिसमें कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.. आपको बता दें कि Show से Payal Malik Evicte हो गई हैं.. Armaan ने बातचीत में बताया कि जहां वो Job किया करते थे वहां उन्हें वो Bank में पैसे Deposit करने के लिए भेजता थे ..वहां उनकी बात Payal Malik से हुई थी से जो कि वही Bank में काम करती थी.. बातचीत में Armaan ने बताया कि सिर्फ 6 दिन में ही उन्होंने Payal Malik को Impress किया..और Armaan ने Payal को कहा कि तुम 6 दिनों में अपना Account यहां से बंद करवा लो और मेरे साथ Account खुलवा लो.. तो ये थी Payal और Armaan Malik की Love Story.