Bigg Boss OTT 3 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है, एक तरफ Vishal Pandey को जब से थप्पड़ पड़ा है, पूरा Social Media उनके सपोर्ट में है, एक Interview में Armaan Malik ने बातचीत में बताया अपनी पहली Love Story का किस्सा..उन्होंने कहा कि मोहब्बत हो जाती हैं , किसी से भी हो जाती हैं कोई उम्र नहीं होती.. और Armaan ने बताया कि Haryana में मौहल्ले की जितनी लड़कियां होती हैं वो हमारी बहन होती हैं.. हमें मौहल्ले से बाहर जाना पड़ा था..बातचीत में Armaan ने बताया कि उस वक्त मेरी Age 19 रही होगी.. मैंने लड़की के घर वालों से बात की तो उनका Reaction था.. औकात नहीं तुम्हारी की तुम हमारी लड़की से शादी करो.. Armaan ने फिर बताया कि वो Delhi Shift हो गए.. Armaan Malik ने बताया कि उनको उनका पहला Pyaar नही मिला.. तो ये था Armaan Malik की पहली Love Story का किस्सा.