Bigg Boss OTT 3 Show और भी मजेदार होता जा रहा है..Show को Anil Kapoor Host कर रहे हैं.. हाल ही में Armaan Malik ने Vishal Pandey को थप्पड़ जड़ दिया.. दरसल हुआ ये था कि सब Garden Area में बैठे हुए थे जहां पर Lovekesh Kataria और Vishal भी बैठे थे..वहा पर Armaan पहुंचते हैं.. Vishal अपनी बात Explain करना शुरू करते हैं और बताते है कि वो पूरा Scenario क्या था वो जब तक अपनी बात Explain कर रहे होते हैं इसी बीच Armaan Poke कर रहे होते हैं.. वो Love को ये बोल रहे होते हैं ' तू बता कि Vishal ने क्या बोला.. तभी Lovekesh Vishal को बोलते हैं ' भाई क्या बोला था बता दे.. तब Vishal ने बोला भाई बस इतना कहा था..की Bhabhi मुझे अच्छी लगती हैं?'ये बात सुनते ही Armaan को गुसा आया और उन्होंने Vishal को जड़ दिया थप्पड़.. और बात करें इस हफ्ते के Elimination की तो Munisha Khatwani हो चुकी हैं Show से Evict..