अभी हाल ही में release हुई movie, Mere Husband ki Biwi की Cast Arjun Kapoor, Rakul preet Singh, Bhumi Pednekar और Harsh Gujral से हमें खास बातचीत करने का मौका मिला. जिसमें Harsh Gujral ने अपनी movie के Dialogue 'भाई मुझे तो एक भी नहीं मिल रही हैं और तुझे दो-दो मिल गई' के बारे में बात की. इस Dialogue पर Harsh Gujral ने बोला की वह अभी Single ही हैं और वह dialouge उनके लिए सिर्फ movie तक ही था. उनकी real life में इस dialouge का कोई भी relation नहीं है. Promotions के दौरान सभी actors बहुत मजाकिया mood में रहे और सभी ने बहुत enjoyment के साथ अपने सवालों का जवाब भी दिया.