Arfeen Khan Bigg Boss 18 में अपनी पत्नी Sara Khan के साथ गए थे. शुरूआत से ही Arfeen Khan जिस तरह से बिग बॉस 18 का Game खेल रहे थे. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अपनी पत्नी Sara Khan से भी ज्यादा दिनों तक इस Show का हिस्सा बने रहेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनको पहले ही Bigg Boss 18 से एविक्ट कर दिया गया है. आपको बता दें की हाल ही में Arfeen Khan का ENT के साथ Interview हुआ. जिसमें उन्होंने Rajat Dalal के बारे में बात की. Arfeen Khan का कहना है की Rajat Dalal के दो Sides हैं. साथ ही उन्होंने कहा की Rajat Dalal का दिल बहुत साफ है और वो एक अच्छे Challenger भी साबित होंगे.