Malayalam Industry में Women Saftey को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि Actresses के साथ काफी भेद भाव किया जाता है और उन्हें Sexual Harrasment और Molestation का भी सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि ऐसा सिर्फ अभी नहीं काफी सालों से होता आ रहा है. 2017 में Famous मलयालम Actress ने Actor Dilip पर Harassment का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद, Cinema में Actresses की Equality के लिए एक संस्था भी बनाई गई जिसमें Actresses के खिलाफ हो रहे Inequality को सुधारा जा सके.