हाल ही में Netflix पर रिलीज़ हुई Anweshippin Kandethum एक शानदार malayalam murder mystery फिल्म है, जिसकी कहानी audience को बार बार हैरान कर करती है,यह कहानी एक लड़की के लापता होने से शुरू होती है, जो अपने घर के पास से गायब हो जाती है, इस केस की जांच एक police officer दी जाती है, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही उसे केस से suspend कर दिया जाता है, फिर एक दूसरी हत्या होती है, और वही police officer उसकी जांच शुरू करता है, इस बार वह सच्चाई तक पहुँचने वाला होता है कि उसे फिर से केस से suspend कर दिया जाता है, क्या दोनों हत्याओं का आपस में कोई connection है? हर मिनट रोमांच और सस्पेंस से भरी यह फिल्म आपको हर मोड पर हैरान करती हैं.