Anushka Sharma और Virat Kohli मंगलवार को वृंदावन में Premanand Maharaj के आश्रम पहुंचे, जहां Anushka emotional होकर रोती नजर आईं. Social Media पर viral video में महाराज की बातें सुनकर Anushka की आंखों में आंसू आ गए, जबकि Virat शांत होकर सब सुनते रहे. 12 मई को Virat ने test cricket से retirement का announcement किया था, जिसके बाद वह और Anushka आश्रम गए. Anushka बिना makeup के black and white सूट में और विराट shirt-pant में नजर आए. दोनों ने 2017 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं. Vamika और Akaay Anushka ने फिल्मों से break लिया हुआ है, और 'चकदा एक्सप्रेस' film के बारे में अभी तक कोई official update नहीं आया है.