Director Anurag Kashyap की ज्यादातर फिल्मों को अक्सर controversial नजरिए से देखा गया है. उनकी फिल्मों की script हमेशा से ही कुछ अलग रही है. जैसे हमने No Smoking, Dev-D, और Gangs of Wasseypur में देखा है, लेकिन उनकी Directorial Debut Film 'Paanch' की बात करें, तो यह फिल्म controversies में फंस कर कभी रिलीज नहीं हो पाई. यह फिल्म 1976-77 के जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर केस से इंस्पायर्ड थी, इस फिल्म को Anurag Kashyap की काफी मेहनतों के बाद भी censor बोर्ड ने कभी रिलीज होने की permission नहीं दी. लेकिन अब 22 साल बाद इस फिल्म को रिलीज करने की permission मिलने वाली है.