Bollywood film director and actor 'Anurag kashyap' अब Mumbai छोड़ के जा चुके हैं, जाते जाते उन्होंने बोला 'मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं, Industry अब काफी toxic हो चुकी है, आपको बता दें कि Anurag kashyap जिन्होंने कई हिंदी फिल्में बनाई हैं, उन्होंने confirm कर दिया है कि अब वह यहां यानि Mumbai industry में काम नहीं कर सकते हैं , इसके साथ ही director Anurag ने Bollywood Industry को काफी Toxic भी बताया, इन सब के अलावा उन्होंने Bollywood industry के लोगों से दूर रहने की बात भी कही है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया की आज के टाइम में सारे producer सिर्फ पैसे के पीछे पड़े हैं और Bollywood industry का culture और environment अब पहले जैसा नहीं रहा. अब इन्हीं सब reason की वहज से शायद अब Anurag kashyap Bollywood को अलविदा कह देंगे.