Lok Sabha Election 2024 के चलते Anupam Kher की मां Dulari ji ने Election के Result के बारे में पूछे जाने पर एक बयान देते हुए कहा कि Modi को Election में कोई नहीं हरा सकता, अब की बार फिरसे Modi सरकार ही आएगी, उन्होंने Modi Ji के Support में बात करते हुए कहा कि 'जो करेगा वो भरेगा, जो अच्छा काम करेगा उसे आगे आने से कोई रोक नहीं सकता', Anupam Kher एक मशहूर Indian Actor और Director हैं, उन्होंने हाल ही में Kangana Ranaut को 'Rockstar' बुलाते हुए उन्हें उनकी Mandi में जीत के लिए बधाई दी और उनके Hardwork और Focus की तारीफ करते हुए उन्हें और उनकी Journey को Inspirational बताया