Tv Serial की Anupamaa यानी की Rupali Ganguly बीते कुछ दिनों से Controversy का हिस्सा बनी हुई हैं. आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही उनकी सौतेली बेटी ने उनपर Harassment का Case किया था. Esha Verma का कहना था की पिता Ashwani verma जब उन्हें Call करते तो Rupali Ganguly उन्हें मारने की धमकी देती थीं. साथ ही उन्हें गलत दवाइयां भी देती हैं. इन सब आरोपों के जवाब में Rupali Ganguly ने उनपर अब 50 करोड़ का मानहानी यानि कि Defamation के Case का मुकदमा दायर किया है.आगे आपको बता दें कि Rupali Ganguly ने Reports में कहा है कि Esha Verma के आरोपों की वजह से उन्हें Medical Treatment की जरूरत पड़ रही है. साथ ही उनके हाथों से काफी Projects भी निकल चुके हैं.