Bollywood के जाने-माने Actor Anupam Kher से हाल ही में ENT के साथ एक Interview हुआ जिसमें उन्होंने अपनी Film Industry की Journey के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उनकी पूरी Journey में उन्हें किस-किस तरह के Role निभाने का मौका मिला Anupam Kher ने आगे Interview में बताया की कैसे उन्हें उनकी कम उम्र में भी एक बूढ़े इंसान के Character का Role निभाना पड़ा था उन्होंने बताया की उन्हें ज्यादातर Old Age के Role ही मिलते आए हैं और वो लगभग सभी Celebs के Father, Grand Father या उससे Related Role ही निभाते थे. उनका कहना था की उनकी जवानी वह खुद भी ठीक तरह से नहीं देख पाए.