Bollywood के जाने माने Actor Anupam Kher से हाल ही में ENT के साथ एक Interview हुआ जिसमें उनसे उनकी College Love Story के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे कि क्या कभी उन्हें किसी लड़की ने Ditch किया था क्या? जिसमें Anupam Kher ने बताया कि ऐसा कोई नहीं है जिसको कभी किसी ने Ditch नहीं किया हो. आगे उन्होंने कहा कि असली मोहब्बत का मतलब ही Ditch होने के बाद पता लगता है. Interview में उन्होंने अपने College में लड़कियों को Funny Jokes सुनाने के किस्से भी बताये. उन्होंने बताया की कैसे वो अपनी College की Canteen में Jokes सुनाते थे.