पूर्व प्रधानमंत्री Dr.Manmohan Singh के निधन के बाद उनकी जिंदगी पर आधारित film फिर से एक बार सुर्खियों में आ गई है, जिसके बाद actor Anupam Kher और उस फिल्म के Director Hansal Mehta के बीच इस को लेकर बहस शुरू हो गई. यह फिल्म 2019 में release हुई थी और इस पर journalist Vir Sanghvi ने एक controversial comment किया. उनका कहना था कि इस film मैं Dr. Manmohan Singh को गलत तरिके से दिखाया गया है. जिस पर Hansal Mehta ने भी agree किया.इसी बात पर Actor Anupam Kher ने ,Hansal Mehta को 'Hypocrite' कहा,उनका कहना था कि अपना बचाव करने के लिए Hansal mehta ने अपनी ही directed film को criticize किया.