Bollywood Industry के Famous Actors की गिनती में आने वाले Anupam Kher से हमारी हाल ही में कुछ दिलचप्स बाते हुई. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Vijay 69 के बारे में भी बात की. उन्होंने इस Film के Background Scene से लेकर इसकी Shooting तक की बात की. आगे Interview में उन्होंने young Generation को सपने देखने की सलाह दी. उनका कहना है की सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती, हमेशा सपने देखते रहना चाहिए. खासकर हमारी young Generation को देखना बंद नहीं करना चाहिए. खुली और बंद दोनों आंखों से सपने देखना ताकि उन्हें पूरा करने की इच्छा भी जागी रहे.