Aniruddhacharya ji Maharaj एक Spiritual गुरु है और Youth को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है , हाल ही में हुए Interview में जब उनसे पूछा गया कि गाय का दूध ज्यादा शुद्ध होता है या भैस का क्योंकि गाय जगह - जगह गंदगी खाती है तो उनका दूध कैसे पौष्टिक होगा तो उसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गाय चाहे कितनी भी गंदगी खा ले या कितना ही जहरीली पदार्थ खाले उसका असर उनके दूध पर नहीं पड़ता है इसलिए गाय को हम माता कहते है क्योंकि एक बार के लिए भैस के दूध में गंदगी का असर आ जाएगा पर गाय के दूध में नहीं आता है