Aniruddhacharya ji Maharaj एक Spiritual गुरु है और Youth को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं, हाल ही में हुए Interview में जब उनसे पूछा गया कि जिसकी उम्र हो गई है तो क्या वो प्यार कर सकता है क्योंकि सब कहते हैं कि प्यार करने वालों की कोई उम्र नहीं होती तो उसपर Maharaj ji ने जवाब देते हुए कहा कि अगर प्यार करना ही है तो अपनी उम्र की लड़की से करें ना , अब अच्छा थोड़ी लगता है कि 80 साल की उम्र में 20 साल की लड़की से प्रेम करें , साथ ही उन्होंने बोला कि अगर प्रेम करना ही है तो अपनी पत्नी से करें न की पराई औरत से .....