Aniruddhacharya ji Maharaj जो आजकल Social Media पर अपनी बातों को लेकर काफी Trend करते हैं और कुछ दिन पहले Maharaj Ji Laughter Chef में भी नजर आए थे. हाल ही में Aniruddhacharya ji के साथ एक Interview हुआ जिसमें उनसे पूछा गया कि प्यार करने की सही उम्र क्या है? तब उन्होंने कहा कि प्यार हमें एक निश्चित उम्र में करना चाहिए और अपनी उम्र के इंसान के साथ ही करना चाहिए. बड़ी उम्र का इंसान छोटी उम्र की लड़की से प्यार करे ऐसे में किसी की जिंदगी खराब भी हो सकती है. हमें सोच समझ कर इस मामले में फैसला लेना चाहिए.