ZEE 5 पर एक नई Horror series आई है Adhar maya करके यह एक 7 episode की horror series है जिसमें एक family की कहानी होती है वह अपने पुराणी घर में सब आते है और घर के मुखिये की मृत्यू हो जाती है और सब ही घरवाले उस property के ऊपर लड़ पड़ते हैं बेचके पैसे कमाएंगे पर जो बेटा होता है वो इस घर को बेचने से सहमत नहीं है और कई सारे किरदारों होता यह तो देखके ही पता चलेगा यह एक Marathi series है और अगर आप horror फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे देखके आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे शायद सोना भी मुश्किल करदे यह फिल्म कुछ लोगो के लिए. इसकी start थोड़ी slow है पर इसकी ending आपको एक दम हिला के रख देगी इस फिल्म को 5 में से 3.5 star मिलेंगे आप बताएं आपको यह series कैसी लगी