हाल ही में Netflix पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'Yeh kaali kaali Ankhein' की Starcast के साथ ENT का एक खास Interview हुआ. जिसमें Gurmeet Chaudhary,Shweta Tripathi,Aanchal Singh और Tahir Raj Bhasin,नजर आए. आपको बता दें की सीरीज की कहानी में तो इतना दम नहीं था कि वो Audience को खास पसंद आए. लेकिन इस सीरीज ने Audience को एक नए चेहरे से रूबरू करवा दिया. जी हां इस सीरीज में देखि गई Indian Actress Anchal Singh की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. Anchal Singh ने Film Industry में अपने करियर की शुरुआत modeling से की थी. इसके अलावा Interview में Anchal Singh ने कहा की वो चाहती हैं की उनकी Audience feedback देने से पहले उनके Character को पूरी तरह और Emotionally समझ पाए. क्योंकि कोई भी Character खराब नहीं होता उसके पीछे Negative या Positive होने का Reason छिपा होता है.