Bollywood के Big B Amitabh Bachchan को acting करते हुए 50 साल से ज्यादा हो गए हैं और 82 साल के Amitabh bachchan social media पर काफी active रहते हैं . Amitabh Bachchan अक्सर अपने दिल की बातों को social media पर अपने fans के साथ share करते हैं. उन्होंने हाल ही में X पर एक ऐसा post डाला जिसके बाद सारी social media पर हलचल मच गई. उन्होंने बेटे और अपने उत्तराधिकारी होने को लेकर एक post किया जिसको देख fans परेशान हो गए और पूछ रहे हैं की आखिर वह कहना क्या चाहते हैं? Amitabh ने X पर जो post share किया है. उसमें लिखा है 'मेरे बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे जो मेरे उत्तराधिकारी होगी वह मेरे बेटे होंगे. पूज्य बापूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं उन्होंने आगे लिखा नीचे भी पढ़िए एक नई शुरुआत'. आप Big B के इस statement पर क्या कहना चाहेंगे?