Aishwarya Rai Bacchan इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं, जिसकी वजह Abhishek Bachchan और उनके Divorce के रूमर्स हैं. आपको बता दें, 1 नवंबर को Aiswarya rai का Birthday था. Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या के बर्थडे पर उन्हें publicly विश नहीं किया. जिसकी वजह से लोगों के मन में नए सवाल उठने लगे हैं. इसी बीच fans ने Amitabh Bachchan के पुराने पोस्ट reshare करना शुरू कर दिया. जब वो अपने fans को बताते थे कि उनकी family ने Aiswarya rai के जन्मदिन को किस तरह से Celebrate किया. Abhishek Bachchan का Aiswarya rai को Birthday ना विश करने से उनके fans काफी निराश और चिंतित हैं.