'Alia Bhatt' एक ऐसी Actress मानी जाती हैं जो हर Flim में अपनी Acting से अपने Fans का दिल लूट लेती हैं मगर कुछ दिनों से 'Alia Bhatt' को सोशल मीडिया पर लोग Troll करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें की 'Alia Bhatt' के Fans उनके Face Expression को लेकर मजाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं, लोगों का कहना है की Alia Bhatt ने Botox कराया है, जो गलत हो गया और उसी की वजह से उनके Face के Expression भी अब खराब हो गए हैं और उनकी Smile भी अब टेड़ी नजर आ रही है. फिलहाल अब इस बात के चलते 'Alia Bhatt' ने अपने Intagram Account पर Story शेयर करते हुए गुस्सा जताया है