अभी हाल ही में हमें Sky Force के cast के साथ interview करने का मौका मिला.जिसमे हमने famous Akshay Kumar और Veer Pahariya से बात की. इसी बीच Akshay ने बताया कि उन्हें भी stunts करने में डर लगता है. उन्होंने कहा कि डर सबको लगता है पर हर मन में 2 तरह डर होते हैं. जिनमे से एक होता है good fear और एक होता है bad fear. Akshay ने बताया कि Good fear तब होता है जब हम किसी भी काम करने से पहले सारे terms and conditions को अच्छे से examine कर लेते हैं और फिर उस काम को करते हैं, जिससे failure का डर तो रहता है पर उतना नहीं. वहीं दूसरी ओर अगर हम बिना कुछ सोचे समझे कोई भी काम करें तो उसमे failure का risk होता है और डर भी बहुत लगता है और वह Bad fear कहलाता है.