हाल ही में हमारे साथ हुए एक interview में Akshara Singh उनसे पूछा गया कि क्या वो प्यार में विश्वास करती हैं? तो उन्होंने कहा कि प्यार पर दुनिया टिकी है experiences आपको बदलते जरूर हैं. देखने का नजरिया बदलता जरुर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि प्यार आखिरी है. प्यार ही है जो हमे हमारे परिवार से दोस्तों से रिश्तेदारों से , सब से जोड़ कर रखता है तो प्यार खत्म नहीं होना चाहिए, प्यार बनाए रखना चाहिए . Interview मे Akshara ने प्यार के बारे में बहुत अच्छे से बताया और समझाया है.