Bhojpuri industry में दो नाम अगर साथ लिए जाते हैं तो वो हैं Pawan Singh और Akshara Singh. दोनों के बीच प्यार इकरार तकरार की कहानी सबको पता है. हाल ही में एक podcast में Akshara Singh से ये पूछा गया कि क्या वो future में Pawan Kumar के साथ काम करना चाहेंगी? इसका जवाब काफी चौंकाने वाला था. Akshara ने कहा- 'मुझे उस इंसान का चेहरा भी याद नहीं आता है. तो फिर मैं काम कैसे करूंगी.' अक्षरा ने ये भी कहा की वो और पवन सिंह कभी साथ नहीं दिखेंगे. पॉडकास्ट में उन्होंने ये बात क्लियर कर दी कि वो Pawan Singh के साथ कभी नहीं दिखेंगी, जिसका मतलब ये है कि दोनों के बीच की तकरार अब हमेशा जारी रहेगी. अब जानना तो ये है कि Pawan Singh का इसपर कुछ जवाब आता है या नहीं?