MTV के Famous Reality Show 'Splitsvilla 15: ExSqueeze Me Please' की Winner बनी Akriti Negi से एक Interview के दौरान जब उनके Show में बने उनके पार्टनर Jaswanth Bopanna के बारे में पूछा गया तो उनके चेहरे पर एक बड़ी Smile आ गयी. Akriti का कहना था कि अभी वो Starting Phase में हैं. Akriti ने कहा जैसे ही Show में Jaswanth ने Entry ली थी उन्हें लगा कि हां ,ये मेरा Ideal Match हो सकता है या इसके साथ मेरा Connection बन सकता है. उन्होंने कहा कि वो Jaswanth को लेकर काफी Clear थीं इसलिए उन्हीं के साथ उनका Connection काफी Strong रहा. अब देखते हैं कि इन दोनों का ये Connection कब तक रहता है?