बॉलीवुड के स्टार Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan दोनों ही बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में बने हैं. जिसकी वजह Abhishek Bacchan और Aiswarya rai bachchan के divorce के रूमर्स हैं. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिससे उनके फैंस खुश हो सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि famous फिल्ममेकर Mani Ratnam कथित तौर पर एक नई हिंदी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दिलचस्प बात ये है कि वो इसमें Aishwarya और Abhishek को लीड रोल के लिए cast कर सकते हैं. इससे पहले दोनों Mani Ratnam की 'गुरु' फिल्म में काम कर चुके हैं