काफी समय से Aishwarya Rai Bachchan और Abhishek Bachchan के बीच तलाक की अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन अब Shweta Bachchan के इस काम की वजह से इन अफवाहों पर रोक लगती नजर आ रही है. जी हां आपको बता दें की अब Shweta Bachchan ने Aishwarya की भाभी, यानि के Shrima Rai को एक खूबसूरत तोहफा Gift किया है. आपको यह भी बता दें की Shrima Rai ने अपनी instagram Story पर श्वेता और निखिल नंदा का शुक्रिया अदा करते हुए एक तस्वीर Share की है. जिसके Caption में उन्होंने लिखा है- 'धन्यवाद, निखिल नंदा और श्वेता यह बहुत शानदार है.' साथ ही Fans यह सब देखकर विश्वास भी कर रहे हैं की शायद अब Aishwarya और Abhishek के बीच सबकुछ ठीक है.